इंदौर में डोर-टू-डोर होम डिलीवरी किराना पहुंचाने की व्यवस्था समय पर नहीं

 निगम द्वारा शुरू की गई डोर-टू-डोर किराना पहुंचाने की व्यवस्था चौपट होती जा रही है। ऑर्डर की संख्या लगातार बढ़ रही है और लोगों के घरों तक किराना नहीं पहुंच रहा है। कई किराना वालों के नाम तो उनकी बिना मंजूरी के लिस्ट में डाल दिए गए। उनके पास न लेबर हैं और न माल पहुंचाने की व्यवस्था। जो किराना वाले दुकान खोल रहे हैं वहां आसपास के लोग किराना लेने टूट पड़ते हैं। कुछ दुकानें बंद कर भाग गए तो कुछ ने पुलिस का सहारा लिया है।
    पागनीसपागा पानी की टंकी के सामने स्थित ज्योति किराना स्टोर। इन्हें जोन 12 के रूट नं. 7 और 8 में जबरन कॉलोनी, जूनी इंदौर, आलापुरा, पैलेस कॉलोनी, पागनिसपागा सहित 10 क्षेत्र के लोगों के ऑर्डर सप्लाय करना है। भास्कर संवाददाता मौके पर पहुंचे तो दुकान का ताला लगा था। दुकानदार शिव तोलानी से मोबाइल पर बात हुई तो उन्होंने बताया मुझसे पूछे बिना ही निगम ने मेरा नाम लिस्ट में जोड़ दिया। हमारे पास घर-घर किराना पहुंचाने की कोई व्यवस्था नहीं है। वैसे भी जबरन कॉलोनी की बस्ती में किराना पहुंचाने का रिस्क कैसे लेंगे।   जूनी इंदौर ब्रिज के पास मेन रोड पर स्थित राजा ट्रेडिंग कंपनी के पास रूट नं. 23 का जिम्मा है। यहां पड़ने वाली आठ कॉलोनियों से ऑर्डर दिए जा रहे हैं। दुकानदार शेखर टकरानी ने बताया रोज 40 से 45 ऑर्डर आ रहे हैं। हम 4 से 7 से बीच ही सप्लाय कर पाते हैं, क्योंकि सारे लेबर छुट्टी पर चले गए और हमारे पास सामान पहुंचाने की कोई व्यवस्था नहीं है।